किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा

किशनगंज,04अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सावन माह की अंतिम सोमवारी पर जिलेभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। खासकर शहर के भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर और ठाकुरगंज के हरगौरी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का सैलाब देखने को मिला। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे।शहर के केलटैक्स चौक से लेकर भूतनाथ मंदिर तक के मार्ग पर सुबह 10 बजे के बाद अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। यातायात धीरे-धीरे ही सही, लेकिन नियंत्रित रूप से चलता रहा। इस दौरान एसडीएम अनिकेत कुमार एवं एसडीपीओ वन गौतम कुमार स्वयं मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे।

इधर, ठाकुरगंज में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने हरगौरी मंदिर परिसर में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। वहीं, ओदरा स्थित डोंक नदी के पास से लेकर भूतनाथ गौशाला मंदिर तक के मार्गों में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। संवेदनशील स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था।एसपी सागर कुमार भी लगातार पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क में रहकर व्यवस्था की जानकारी लेते रहे। जिले के अन्य प्रमुख शिवालयों में भी पुलिस बल सक्रिय रहा और पूरी सोमवारी प्रशासन ने सतर्कता बरती।

सावन की अंतिम सोमवारी पर शांतिपूर्ण और श्रद्धाभाव से संपन्न आयोजन के लिए श्रद्धालुओं ने प्रशासन का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!