किशनगंजदेशबिहारब्रेकिंग न्यूज़

नेपाल सीमा पर किशनगंज के गलगलिया क्षेत्र में बांग्लादेशियों की बढ़ी घुसपैठ, फर्जी आधार कार्ड बनाने का खुलासा

किशनगंज,02अगस्त(के.स.)। नेपाल सीमा से सटे ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया क्षेत्र में बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ तेजी से बढ़ी है। हाल के दिनों में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने खुलासा किया है कि सीमा के दोनों ओर सक्रिय एजेंट न केवल उन्हें भारत में दाखिल कराते हैं, बल्कि फर्जी भारतीय आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र भी बनवाकर उनकी पहचान बदल देते हैं।

सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश में हालिया तख्तापलट के बाद से घुसपैठ की घटनाओं में और इजाफा हुआ है। सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन की पानीटंकी सी कंपनी ने केवल जुलाई माह में चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर खोरीबारी पुलिस के हवाले किया। ये सभी सीमावर्ती गांवों में दूसरों के घरों में काम कर स्थायी ठिकाना बनाने की फिराक में थे।

जुलाई में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक

  • 15 जुलाई: 47 वर्षीय मोहंता बर्मन, पिता हरसुन्दर बर्मन, गरेनिया ठाकुरगांव सदर (बांग्लादेश)।
  • 18 जुलाई: 27 वर्षीय मु. अजीजुल हाकिम शब्बीर, पिता अब्दुल हुसैन, बांग्लादेशी व नेपाली रुपये सहित गिरफ्तार।
  • 25 जुलाई: 28 वर्षीय अतेत राय, पिता गजेंद्र नाथ राय, थाना पीरगंज जिला ठाकुरगांव (बांग्लादेश)।
  • 15 जुलाई: सुकुमार चंद सील, पिता निपेन चंद्र सील, गांव वेस्ट ब्वालमारी, पो. मांझीपारा, तेतुलिया पंचगढ़ (बांग्लादेश), जो चार माह से ‘सुकुमार शर्मा’ बनकर बंगाल क्षेत्र में रह रहा था। उसके पास से बांग्लादेशी प्रमाण पत्र और भारतीय आधार कार्ड भी बरामद।

इन सभी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे एजेंटों की मदद से भारत आए और यहां आकर फर्जी तरीके से भारतीय आधार कार्ड बनवाए।

आधार कार्ड फर्जीवाड़ा का मामला

7 जून को ठाकुरगंज प्रखंड के बंदरझुला पंचायत के गिल्हाबाड़ी में भी गलत तरीके से आधार कार्ड बनाने का खुलासा हुआ था। जियापोखर पुलिस ने इस मामले में मु. असराफुल को गिरफ्तार किया, जो बंगाल के पंकज और साधन नामक युवकों के लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार करता था। असराफुल वर्तमान में किशनगंज जेल में बंद है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने दावा किया है कि सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। डीआईजी सीमांत मुख्यालय रानीडांगा, सिलीगुड़ी ए. केसी. सिंह ने कहा कि भारतीय क्षेत्र में बांग्लादेशियों के लिए आधार कार्ड निर्गत होने की जांच की जा रही है।

ठाकुरगंज के एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि जियापोखर थाना क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button