District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में जीविका ने बकरियों के लिए ET-TT टीकाकरण अभियान चलाया

अररिया,01अगस्त(के.स.)। जीविका की ओर से जीविका दीदियों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे प्रयासों के तहत शुक्रवार को जिले के सभी 9 प्रखंडों में बकरियों के लिए ET-TT टीकाकरण अभियान चलाया गया। यह अभियान जीविका और सीमांचल जीविका गोट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (SJGPCL) के संयुक्त समन्वय से आयोजित किया गया।

इस अभियान के तहत लगभग 10,000 बकरियों का टीकाकरण पशु सखियों द्वारा किया गया। यह टीका बकरियों को एंटरोटॉक्सिमिया (ओवरईटिंग डिजीज) और टिटनेस जैसी गंभीर व जानलेवा बीमारियों से बचाव प्रदान करेगा। इससे बकरियों के स्वास्थ्य, उत्पादकता और सामूहिक प्रतिरक्षा में वृद्धि होगी, जिससे पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा।

जीविका द्वारा बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए दीदियों को पशु सखी के माध्यम से सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। सीमांचल जीविका गोट प्रोड्यूसर कंपनी भी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

अभियान की सफलता में युवा पेशेवर ऋषभ प्रसाद, SJGPCL के सीईओ रोहित सेन गुप्ता और सभी पशु सखियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्ट : धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कय्यूम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button