अररिया में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर बैठक आयोजित

अररिया,01अगस्त(के.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को परमान सभागार में अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीएम ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों — 46-नरपतगंज, 47-रानीगंज (अ.जा.), 48-फारबिसगंज, 49-अररिया, 50-जोकीहाट एवं 51-सिकटी — की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक दावा/आपत्ति दाखिल करने की अवधि निर्धारित की गई है।
डीएम ने बताया कि ‘‘कोई मतदाता छूटे नहीं’’ अभियान के तहत 02 अगस्त से 01 सितंबर तक सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों, नगर परिषद एवं नगर पंचायत कार्यालयों में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में बताया गया कि प्रारूप सूची में उन्हीं मतदाताओं के नाम शामिल हैं, जिन्होंने समय पर बीएलओ अथवा ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म जमा कराए और सत्यापन करवाया है। जिनके नाम छूट गए हैं, वे दावा/आपत्ति अवधि के दौरान फॉर्म-6 और घोषणा पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं।
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई मतदाता नाम हटाए जाने से असंतुष्ट होता है तो वह लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24(क) एवं निर्वाचक नियमावली 1960 के तहत प्रथम अपील जिला मजिस्ट्रेट और द्वितीय अपील मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के समक्ष कर सकता है।
बैठक में उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुमार, वरीय प्रभारी अजय कुमार ठाकुर, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती सोनी कुमारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रिपोर्ट : धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कय्यूम