मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया अस्पताल के परिसर में चौंकाने वाला सामने आया है।यहां एक बुजुर्ग महिला के शव की आंखों को चूहों ने कुतर लिया है।मामले के सामने आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त कार्रवाई की है।शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव (एसीएस) चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रभांशु कमल और अधिष्ठाता (डीन) डॉ.अलका श्रीवास्तव को पद से हटा दिया गया है।ज्ञात हो कि अस्पताल परिसर में बने टीन शेड में बीमार बुजुर्ग महिला गुलाब बाई की मंगलवार की रात मौत हो गई थी।उसके बाद चूहे शव की आंखों को कुतर गए थे।महिला के शव की आंखें कुतरे जाने का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री चौहान ने अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अस्पताल परिसर में गंदगी के साथ ही अन्य गड़बड़ियां भी मिलीं।उन्होंने इस पर नाराजगी जताई और अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा प्रभांशु कमल को उनके पद से हटा दिया।मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक,स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गौरी सिंह को चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।इसी तरह मनीष रस्तोगी को चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार,मुख्यमंत्री चौहान ने गांधी चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डॉ.अलका श्रीवास्तव को पद से हटाने के साथ अस्पताल परिसर में गंदगी मिलने पर सफाई एजेंसी का ठेका निरस्त करने के निर्देश भी दिए हैं।ज्ञात हो कि बेहोशी की हालत में मिली गुलाब बाई को अस्पताल में इसलिए भर्ती नहीं किया गया था,क्योंकि उसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं था।ऐसे में अस्पताल परिसर में ही मरीजों की मदद करने वाली सामाजिक संस्था‘शेयर एन केयर’ने उसका उपचार शुरू किया था,मंगलवार की रात को उसकी मौत हो गई और अगले दिन पता चला कि उसकी आंखों को चूहों ने कुतर लिया है ।
रिपोर्ट:-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 184
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!