अपराध

पुलिस की तत्परता से टली बड़ी वारदात…

ओमप्रकाश/रांची// ओरमांझी पावर ग्रिड में डकैती की योजना बना रहे एक गिरोह को रांची पुलिस ने वक्त रहते गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ओरमांझी थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी, हथियार और अन्य सामान के साथ धर दबोचा। DIG सह रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा को 26 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो से पावर ग्रिड की रेकी कर रहे हैं और वहां कॉपर वायर की डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व और सिल्ली DSP अनुज उरांव की देखरेख में SIT का गठन किया गया। गठित टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ओरमांझी थाना क्षेत्र के चेतनबाड़ी गांव के पास भारतमाला प्रोजेक्ट रोड पर छापा मारा। मौके से जयप्रकाश पासवान, दिनेश चौधरी और भोला चौधरी नामक तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो, चार मोबाइल फोन, तार काटने का कटर, प्लास और खाने-पीने का सामान बरामद किया है। पूछताछ में इन अपराधियों ने रांची के अलावा अन्य जिलों में भी डकैती की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस अन्य सहयोगियों और इनके आपराधिक नेटवर्क की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

छापामारी टीम के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मीः-
इन अपराधियों की गिरफ्तारी में श्री अनुज उरॉव, पुलिस उपाधीक्षक (सिल्ली), श्री अनिल कुमार तिवारी, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, ओरमांझी थाना, पु०अ०नि० सतिश कुमार, पु०अ०नि० नितीश कुमार, स०अ०नि० अनुप कुमार सिंह, आ0-102 सतिश कुमार एवं आ0-3091 उदय कुमार सिंह ओरमांझी थाना की भूमिका अहम रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!