किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, पोठिया व मुख्यालय से 3 ट्रैक्टर जब्त

किशनगंज,27जुलाई(के.स.)। जिले में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में रविवार को पोठिया सहित किशनगंज के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में संलिप्त 03 ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने में जमा कराया गया।इस अभियान में माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार भी मौजूद रहे। जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शेगा नहीं। जिलेभर में लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद