बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

अररिया टाउन हॉल में आयोजित अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में नीतीश सरकार को अल्पसंख्यक हितेषी बताया

अररिया,27जुलाई(के.स.)। अररिया मुख्यालय स्थित टाउन हॉल अररिया में शनिवार को बिहार प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक के बैन तले अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अररिया विधानसभा के अल्पसंख्यक शामिल हुए। अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में पटना से आये जदयू के टीम ने नीतीश सरकार द्वारा अल्पसंख्यको के लिये किये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। साथ ही वक्ताओं ने नीतीश सरकार को अल्पसंख्यक हितेषी बताया।

इस अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अररिया सह पूर्व जीप अध्यक्षा शगुफ्ता अज़ीम व पटना से आये जदयू की टीम ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यको के लिये जो कार्य नीतीश सरकार में हुआ वह पहले कभी नही हुआ है। नीतीश सरकार में मदरसों का सरकारीकरण, अल्पसंख्यक छात्रावास, कब्रिस्तान की घेराबंदी, उर्दू शिक्षकों की बहाली, विधवा व तलाक़ सुदा महिलाओ को एक मस्ट राशि आदि महत्वपूर्ण काम अल्पसंख्यको के लिये किया गया हैं।

कार्यक्रम में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह पूर्व मंत्री मोहम्मद नौशाद आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी मेजर हैदर इकबाल आदि मौजूद थे।

संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम ने कहा कि नीतीश सरकार में अल्पसंख्यकों के अधिकार, उनके हितों की रक्षा हुई हैं। नीतीश सरकार में आज अल्पसंख्यको का विकास हुआ हैं। तथा अल्पसंख्यको के लिये विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। साथ ही साथ उन्होंने आश्वासन दिया कि जदयू हमेशा अल्पसंख्यक समाज के साथ खड़ा रही है और आगे भी रहेगी।मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, सुनील रॉय, कौसर मुन्ना, मोहम्मद जियउल्लाह, इरशाद अली, शब्बीर साहब, मोहम्मद तहसील नदीम, अरशद रजी, नूरुद्दीन खान, कारी इस्तियाक, अकबर भाई, तबरेज़ आलम, डॉ. एम. आलम, विजेंद्र राय सहित कई जदयू के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट/अब्दुल कैय्यूम

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!