किशनगंज: सम्राट अशोक भवन में जदयू अल्पसंख्यक संवाद, नीतीश सरकार की योजनाओं पर हुई चर्चा

किशनगंज,27जुलाई(के.स.)। रविवार को सम्राट अशोक भवन में जदयू अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अमीर मिन्हाज ने की। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद हुआ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के उत्थान व सशक्तिकरण के लिए उठाए गए ऐतिहासिक कदमों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मदरसा और उर्दू शिक्षकों की बहाली, छात्रवृत्ति एवं बालिका प्रोत्साहन योजनाएं, हज भवन, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, उर्दू अकादमी की मजबूती, अल्पसंख्यक युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोज़गार योजनाओं सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।
इस अवसर पर मेजर इक़बाल खान, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, शगुफ्ता अजीम, पूर्व शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन इरशाद अली आजाद, जदयू जिला अध्यक्ष फैसल अहमद, वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर हाशमी, नगर चेयरमैन इंद्रदेव पासवान, विजय झा, जिला महासचिव नजीरुल इस्लाम सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महिला जिला अध्यक्ष जानकी सिंहा, फातमा बेगम, कश्मीरी बेगम, रानी मंडल, शहीद आलम सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति ने संवाद को सार्थक बनाया। मंच से एक स्वर में अल्पसंख्यक समाज के उज्जवल भविष्य के लिए नीतीश कुमार के समावेशी नेतृत्व और जदयू के मजबूत संकल्प पर भरोसा जताया गया।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह