किशनगंज में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक, किसानों की सुविधाओं व योजनाओं की समीक्षा

किशनगंज,26जुलाई(के.स.)। समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान, गव्य, पशुपालन, विद्युत, सहकारिता एवं मत्स्य विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने उर्वरक निरीक्षण दल को नियमित छापामारी करने का आदेश देते हुए कहा कि उर्वरक की कालाबाजारी और जमाखोरी पर कड़ी नजर रखी जाए।
खरीफ मौसम को देखते हुए कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, ताकि किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो।बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह