किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में राज्यपाल का भव्य स्वागत, अल्पसंख्यक आयोग और गुरुद्वारा कमेटी ने किया सम्मानित

किशनगंज,24जुलाई(के.स.)। बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने दो दिवसीय विशेष दौरे के तहत किशनगंज पहुंचे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ-साथ उन्हें जिलेवासियों की ओर से गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान मिला।गुरुवार को दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल जामीया आयशा अल-इस्लामिया, हलीम चौक पहुंचे। यहां बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष तथा तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के वरीय उपाध्यक्ष एवं किशनगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार लखबिंदर सिंह लक्खा ने अपने साथियों अजीत सिंह, सूरज सिंह, सुरेंद्र सिंह और जसपाल सिंह के साथ महामहिम का पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर सरदार लखबिंदर सिंह लक्खा ने अपने संबोधन में सामाजिक सौहार्द और शिक्षा के क्षेत्र में सामूहिक प्रयासों की जरूरत पर बल दिया। उनके विचारों की राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सराहना की और खुले दिल से प्रशंसा भी की।कार्यक्रम में राज्यपाल ने अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को शिक्षा, सेवा और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि “समाज की प्रगति समरसता और सहयोग से ही संभव है।”इस सम्मान समारोह के दौरान जमीनी स्तर पर सामाजिक समर्पण के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राज्यपाल का यह दौरा जिले के लिए गौरव का विषय बन गया है।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!