पूर्णिया पुलिस का ‘गुंडा परेड’ अभियान: अपराधियों की लगी कतार, दी गई सख्त चेतावनी

पूर्णिया,20जुलाई(के.स.)। रविवार, 20 जुलाई को पूर्णिया पुलिस ने जिलेभर में एक साथ ‘गुंडा परेड’ आयोजित कर आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने का बड़ा कदम उठाया। पुलिस अधीक्षक स्वीटी शेरावत के निर्देश पर जिले के सभी थानों—जैसे मोहनपुर, आदर्श थाना श्रीनगर, के नगर आदि—में यह विशेष अभियान एक साथ चलाया गया।
अभियान के तहत चिन्हित अपराधियों को थानों में बुलाकर उनकी गतिविधियों की गहन समीक्षा की गई। विशेष रूप से उन व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की गई, जिन पर धारा 107 के तहत निगरानी जारी है या जिनका नाम हालिया आपराधिक घटनाओं से जुड़ा पाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें स्पष्ट शब्दों में चेताया कि आगे किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि सीधे जेल की ओर ले जाएगी।
थानों के बाहर बदमाशों की लंबी कतारें और पुलिस की सख्ती ने आम लोगों के बीच भरोसा तो जगाया ही, साथ ही अपराधियों में खौफ का माहौल भी बना दिया। यह परेड पुलिस प्रशासन की ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति की सशक्त अभिव्यक्ति बनकर सामने आई है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि अपराध पर नियंत्रण की आक्रामक और प्रभावी रणनीति है। अभियान को लेकर जिलेभर में चर्चा है और आमजन इसे अपराध के खिलाफ सकारात्मक कदम के रूप में देख रहे हैं।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह