किशनगंज : सिपाही भर्ती परीक्षा सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने हेतु किशनगंज पुलिस सक्रिय
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

किशनगंज,20जुलाई(के.स.)। केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के अवसर पर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व में किशनगंज पुलिस की टीमें सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहीं और पूरी मुस्तैदी से विधि-व्यवस्था की निगरानी करती रहीं।सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा बलों की सक्रिय उपस्थिति देखी गई। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई थी। परीक्षार्थियों की गहन तलाशी के साथ केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी गई, जिससे परीक्षा का संचालन पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से हो सका।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़-भाड़ से बचने हेतु विशेष टीमों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
जिलेवासियों एवं परीक्षार्थियों ने किशनगंज पुलिस की व्यवस्था की सराहना करते हुए प्रशासन को धन्यवाद दिया।