अररिया : मतदाताओं को ईवीएम से परिचित कराने एवं उनमें जागरूकता बढ़ाने हेतु अररिया में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर संचालित

अररिया,19जुलाई(के.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा से तीन माह पूर्व ईवीएम के भौतिक प्रदर्शन व डिजिटल तरीके से मतदाताओं को ईवीएम से परिचित कराने व उनमें जागरूकता बढ़ाने हेतु अनुमंडल कार्यालय अररिया एवं फारबिसगंज में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर संचालित किया जा रहा है, जो 15 जुलाई से बिहार विधान सभा आम निर्वाचन की घोषणा की तिथि तक संचालित रहेगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार अररिया के आदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज द्वारा दोनों अनुमंडल में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर अधिष्ठापित किया गया है। जहां आवश्यक संसाधन के साथ ईवीएम की जानकारी रखने वाले कर्मियो की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा आने वाले मतदाताओं को ईवीएम मशीन से जुड़े जानकारी प्रदान की जा रही है।
इस डेमोंस्ट्रेशन सेंटर पर मतदाता पहुंचकर ईवीएम का जानकारी यथा वोट कैसे डालना है, वोट की गई पर्ची, मॉक पोल आदि से परिचित हो रहे हैं।
निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर से मतदाताओं में वोट के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तथा वोट प्रतिशत में आवश्यक सुधार होगा। इसी उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार डिमांस्ट्रेशन सेंटर संचालित किया जा रहा है।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया रवि प्रकाश, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अररिया अमर कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित थे।
रिपोर्ट/अब्दुल कैय्यूम