किशनगंज : उत्पाद विभाग ने दो दिनों में 355 लीटर से अधिक शराब जब्त, चार गिरफ्तार

किशनगंज,18जुलाई(के.स.)। जिले में शराबबंदी कानून के तहत उत्पाद विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पिछले दो दिनों में विभाग ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए कुल 355.675 लीटर शराब जब्त की है। इन कार्रवाइयों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया है।
ब्लॉक चौक से कार में जा रही 234 लीटर विदेशी शराब बरामद
बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर ब्लॉक चौक के समीप एक कार से 234.280 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। कार से शराब को पश्चिम बंगाल से लादकर मधेपुरा ले जाया जा रहा था।
उक्त कार्रवाई उत्पाद निरीक्षक अमृत गुप्ता के नेतृत्व में की गई, जिसमें मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
रामपुर चेक पोस्ट से ई-रिक्शा में पकड़ी गई 84 लीटर शराब
इसी दिन दूसरी कार्रवाई में रामपुर चेक पोस्ट के पास से एक ई-रिक्शा से 84 लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई। यह शराब भी बंगाल से लाई जा रही थी। वाहन चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
चुलाई शराब की भी जब्ती
गुरुवार को महेशबथना क्षेत्र में छापेमारी कर 26 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई। वहीं, बस स्टैंड के पास एक युवक को 10.875 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब के निर्माण, परिवहन, भंडारण और सेवन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।
जांच जारी, अन्य नेटवर्क पर भी निगरानी
उत्पाद विभाग सूत्रों के अनुसार, सभी मामलों की जांच जारी है और शराब आपूर्ति से जुड़े नेटवर्क की कड़ियों को खंगाला जा रहा है। बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए विभाग आगे भी सघन अभियान जारी रखेगा।