मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर किशनगंज में समीक्षा बैठक सम्पन्न
"कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं" — डीएम विशाल राज

किशनगंज,18जुलाई(के.स.)। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को महानंदा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज ने की।
बैठक में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
फॉर्म जमा नहीं करने वाले मतदाताओं की सूची सौंपी गई
बैठक का मुख्य फोकस उन मतदाताओं के सत्यापन पर रहा, जिनका अब तक गणना प्रपत्र (फॉर्म) जमा नहीं हो पाया है। इस संदर्भ में डीएम द्वारा विधानसभावार शेष मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा — “राजनीतिक दल अपने स्तर से इन शेष मतदाताओं का फॉर्म भरवाने में सहयोग करें, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे।”
सत्यापन कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश
बैठक के दौरान उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तय समयसीमा के भीतर सत्यापन कार्य को पूर्ण करें। साथ ही अभियान की प्रगति पर नियमित समीक्षा कर रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करें।
उद्देश्य — सभी पात्र नागरिकों को सूची में शामिल करना
डीएम विशाल राज ने दोहराया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यही है कि — “कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं, और कोई भी अपात्र नाम सूची में बना न रहे।”
इस बैठक के माध्यम से प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि आगामी चुनाव की पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करने के लिए हर मतदाता की भागीदारी आवश्यक है। जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सहयोग से ही यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सकता है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह