किशनगंज जिलाधिकारी प्रत्येक शुक्रवार को सुनते हैं आमजनों की समस्याएं, मौके पर देते हैं निर्देश

किशनगंज,18जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में किशनगंज जिलाधिकारी विशाल राज की पहल सराहनीय रूप ले रही है। जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने के उद्देश्य से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय वेश्म में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है।
इस क्रम में शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में नागरिक अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। लोगों ने उन्हें अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक व प्रशासनिक समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी विशाल राज ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि, “जनसुनवाई का उद्देश्य आमजनों की समस्याओं को प्राथमिकता देना है। हर शुक्रवार को जो भी नागरिक आवेदन लेकर आते हैं, उनकी बातों को पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता से लिया जाएगा, और नियमानुसार जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
जनसुनवाई के दौरान कार्यालय सहायक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे, ताकि मौके पर ही शिकायतों से संबंधित कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
जिला प्रशासन की यह पहल न केवल आम लोगों को सशक्त कर रही है, बल्कि प्रशासनिक पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के प्रति भी विश्वास बढ़ा रही है।