किशनगंज में 101.15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज,17जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई में एमजीएम रोड स्थित इलाके से 101.15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहनवाज हुसैन (निवासी रामगंज) और अनवारूल हक (निवासी कृष्णापुर, पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई है।
छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 2620 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ 17वीं बटालियन से मिली गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
एसपी के अनुसार, सूचना के सत्यापन और अनुश्रवण के बाद छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक अंकित सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक आनंद मोहन और बीएसएफ के जवान शामिल थे।कार्रवाई के दौरान एमजीएम रोड के सामने से दोनों आरोपियों को नशीले पदार्थों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले में किशनगंज थाना कांड संख्या 387/25 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम जांच की जा रही है।
पुलिस पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी डिलीवरी किसे दी जानी थी।