District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

किशनगंज : सभी प्रखंडों में आरोग्य दिवस का आयोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर दिया गया जोर

किशनगंज,16जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बरसात के मौसम के बीच किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार को “आरोग्य दिवस” का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुदाय को मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण और पोषण संबंधी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। जिले के डीआईओ डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आरोग्य दिवस की अहम भूमिका होती है। यह दिवस नियमित टीकाकरण, एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव और परिवार नियोजन जैसे विषयों पर जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम है।”

महिलाओं और बच्चों पर विशेष फोकस

आरोग्य दिवस पर पांच वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और प्रसव पूर्व देखभाल की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि “आरोग्य दिवस पर टीकाकरण और परामर्श सेवाओं की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य लाभ लेने में आसानी होती है। योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी जाती है। वहीं, धात्री महिलाओं को दो बच्चों के बीच अंतर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाता है।”

गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण देखभाल पर बल

संध्या कुमारी, जो आरोग्य दिवस के आयोजन से जुड़ी रही हैं, ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व के लिए प्रसव पूर्व जांच, खून की जांच (एनीमिया), टीकाकरण और प्रसव पूर्व तैयारी अत्यंत आवश्यक है। सभी सरकारी अस्पतालों में यह सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि आरोग्य दिवस पर एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदी, ग्राम की महिलाएं व जनप्रतिनिधि भी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं।

टीकाकरण: बच्चों की सुरक्षा का मजबूत कवच

डीआईओ डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों को गंभीर बीमारियों जैसे चेचक, हेपेटाइटिस, डीटीपी, रोटा वायरस, न्यूमोनिया, इन्फ्लूएंजा आदि से बचाने हेतु टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों में संक्रमण जल्दी फैलता है और उनके अंगों को प्रभावित करता है, इसलिए जन्म से ही उन्हें समय पर टीके देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि “मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य है कि हर बच्चे को संपूर्ण टीकाकरण का लाभ मिले और कोई बच्चा इससे वंचित न रह जाए।”

मुख्य बिंदु:

  • सभी प्रखंडों में आरोग्य दिवस पर गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा बच्चों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं।
  • एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी।
  • बच्चों के लिए टीकाकरण पर विशेष बल दिया गया – बीसीजी, हेपेटाइटिस ए व बी, डीटीपी, रोटा वायरस, न्यूमोनिया, इन्फ्लुएंजा के टीके दिए गए।
  • परिवार नियोजन के लिए दंपतियों को प्रेरित किया गया।
  • गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच व उचित पोषण के प्रति जागरूक किया गया।

गौर करे कि आरोग्य दिवस न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है, बल्कि यह मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी है। किशनगंज जिले में इस अभियान की सफलता, विभागीय तत्परता और जनसहभागिता का उदाहरण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button