किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

बारिश से गर्मी से राहत, लेकिन किशनगंज में जलजमाव बना आफत

मुख्य सड़कों पर भरा गंदा पानी, यातायात प्रभावित, व्यापार भी ठप

किशनगंज,16जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत दी है, वहीं जलजमाव की समस्या ने नगरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर के कई मुख्य मार्गों और निचले इलाकों में पानी भर जाने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। कीचड़, गंदगी और जलभराव के कारण लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है।

मुख्य सड़कों पर जलजमाव, यातायात बाधित

बारिश के बाद शहर के प्रमुख क्षेत्रों—सदर अस्पताल रोड, पश्चिमपाली चौक, मारवाड़ी कॉलेज रोड, कोको पेट्रोल पंप के पास एनएच सर्विस रोड, तेघरिया, धर्मगंज चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क और इंसान स्कूल रोड पर जलजमाव की स्थिति बन गई है। इन इलाकों में गंदा पानी जमा होने से दोपहिया वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नालों की सफाई नहीं, वही पुराना हाल

स्थानीय निवासी ने नगर परिषद को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि—”हर साल बारिश में यही हाल होता है। समय पर नालों की सफाई नहीं होती, जिससे पानी सड़क पर बहने लगता है। प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई स्थायी हल नहीं निकलता।”

व्यापार पर पड़ा असर, ग्राहक नहीं आ पा रहे

जलजमाव की वजह से शहर की सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ काफी कम देखी गई। दुकानदारों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों से ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं, जिससे व्यापार पर सीधा असर पड़ा है। व्यापारियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल निकासी की स्थायी और कारगर व्यवस्था की जाए।

प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

मौसम विभाग पहले ही जिले में अगले कुछ दिनों तक और बारिश की चेतावनी दे चुका है। ऐसे में नगर प्रशासन के सामने जलजमाव से निपटना एक बड़ी चुनौती बन गया है। लोगों ने नगर परिषद और जिला प्रशासन से मांग की है कि नालों की नियमित सफाई कराई जाए और जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, ताकि हर साल इस समस्या का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button