किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन: सेवा, संस्कृति और समर्पण की मिसाल

किशनगंज,12जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बाबा धाम के मुख्य मार्ग पर स्थित बांका जिला के कटोरिया के कुरावा गांव में बसे किशनगंज सेवा सदन में इस वर्ष भी श्रावणी सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की भांति बड़े समारोह के साथ किया जाता है, जिसमें समाज के विभिन्न स्तरों से जुड़े लोग और भक्तगण अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

समारोह की झलकियां

शुक्रवार, 11 जुलाई को हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा, भूमि एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी, तथा प्रख्यात कथावाचक धर्मेश जी महाराज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और फीता काटने की रस्मों के द्वारा सेवा शिविर का उद्घाटन किया। डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने उद्घाटन के दौरान “हर हर महादेव” के जयकारे लगाकर कांवरियों की सेवा को पुण्य कर्म कहा और बताया कि महादेव की कृपा प्राप्त करने वाले ही सच्चे सुखी मनुष्य होते हैं।

उपमुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का विचार

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बोल बम के जयकारे लगाते हुए बताया कि किशनगंज सेवा सदन में उत्कृष्ट सेवा कार्य आयोजित किया जाता है और इस उपलब्धि में उन सभी दानदाताओं तथा आयोजन समिति का हाथ है, जिनके सहयोग के बिना यह भव्य आयोजन संभव नहीं हो पाता। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी दानदाताओं और समाज के विभिन्न वर्ग अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे। कथावाचक धर्मेश जी महाराज ने भी कांवरियों की सेवा करने की महिमा का वर्णन किया और बताया कि सेवा में लिप्त होकर जीवन धन्य हो जाता है।

25 वर्ष का इतिहास और विकास की कहानी

किशनगंज सेवा सदन के अध्यक्ष हनुमान श्रीमाल ने समारोह में यह जानकारी साझा की कि इस बार सेवा शिविर का 25वां साल मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कब शुरूआत हुई थी, तब यह एक छोटे रूप में शुरू हुआ था, परंतु समय के साथ-साथ इसका विकास हुआ और आज यह सेवा सदन अपने क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण संस्था के रूप में स्थापित हो चुका है। उन्होंने सभी सहयोगियों, दानदाताओं और समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस सेवा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंग

उद्घाटन समारोह के दौरान बाल संस्कार के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस प्रस्तुति की सराहना करते हुए आयोजकों ने कलाकारों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। कार्यक्रम में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सचिव जुगल किशोर तोषनीवाल, ट्रस्टी गौरी शंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मिडिया प्रभारी त्रिभुवन दुबे समेत बड़े-बड़े गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में इजाफा किया।

सामाजिक सेवाओं का ध्येय

किशनगंज सेवा सदन में न केवल सेवा शिविर आयोजित किया जाता है, बल्कि यहां बाल संस्कार केंद्र एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी संचालित किए जाते हैं। इन केंद्रों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाती है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यह पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

समापन विचार

किशनगंज सेवा शिविर का यह भव्य उद्घाटन कार्यक्रम हमें याद दिलाता है कि सेवा भाव, समर्पण और सांस्कृतिक जागरूकता एक समाज के लिए कितना आवश्यक है। प्रशासन और समाज के प्रतिनिधियों की एकजुटता से यह सुनिश्चित होता है कि हर वर्ष आयोजित यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं को जीवंत रखता है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में भी अपना योगदान देता है।इस प्रकार, किशनगंज सेवा शिविर का 25वां वर्ष महज एक यादगार समारोह ही नहीं, बल्कि सेवा के क्षेत्र में निरंतर प्रयासों और समाज की बढ़ती आशा का प्रतीक बन चुका है।इस मौके पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सचिव जुगल किशोर तोषनीवाल, ट्रस्टी गौरी शंकर अग्रवाल, सेवा सदन के अध्यक्ष हनुमान श्रीमाल, सचिव शीत प्रसाद, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मिडिया प्रभारी त्रिभुवन दुबे, मुकेश साहा, प्रदीप गुप्ता, शिक्षक राकेश कुमार, अधिवक्ता कमलेश कुमार, विनोद साहा, चंद्र भूषण सहित बड़ी संख्या में किशनगंज के लोग एवं भक्तगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button