ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
ठाकुरगंज : पौआखाली में अवैध बालू का परिवहन और ओवरलोड वाहनों का संचालन बेखौफ जारी

किशनगंज,06जुलाई(के.स.)। फरीद अहमद, ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध बालू के परिवहन और ओवरलोड वाहनों का संचालन खुलेआम हो रहा है। रविवार को ऐसे ही दृश्य देखे गए, जहां ट्रैक्टर के जरिए बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा था, वहीं कई ओवरलोड ट्रक भी बिना किसी डर के सड़कों पर दौड़ते नजर आए।
यह समस्या कोई नई नहीं है। प्रतिदिन सुबह और शाम के समय अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर और ओवरलोड ट्रक मुख्य सड़कों से होकर गुजरते हैं, जिससे सड़कें कई जगह खराब होने लगे हैं।अवैध बालू के परिवहन और ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सरकारी राजस्व को भी भारी नूकसान हो रहा है। सूत्रों की माने तो अवैध बालू का परिवहन कर बालू माफिया सरकार के राजस्व को भी भारी नूकसान पहुंचा रहे।