ताजा खबर
घटना के बाद बाजार के सभी दुकानों बंद,सभी रस्ते जाम।…

आनंद प्रकाश पांडे/मलमलिया में जैसे ही तीन लोगों की मौत की सूचना मिली,बाजार के सभी दुकानदार दुकान बंद कर दिए।इसके बाद घटना के विरोध में एनएच 331 और एनएच 227 ए को बंद कर कुछ देर तक आगजनी की गई।वही घटना की सूचना के एक घंटे बाद स्थानीय पुलिस दलबल के साथ पहुंची,जिसे स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
वही घटना के बाद से दोनों एन एच से आवागम बाधित हो गई है।जिससे जो जहां वाहन खड़ा है वहीं है।वही घटना स्थल और कौड़ियां वैश्य टोली गांव में तनाव पूर्ण बना हुआ है।इसे देखते हुए पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ जमे हुए है।