किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा का नालंदा दौरा, सिख समाज ने किया भव्य स्वागत

बिहारशरीफ में सिख समाज द्वारा भव्य स्वागत, अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं पर हुई चर्चा

किशनगंज/पटना/बिहारशरीफ,02जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को नालंदा जिले के बिहारशरीफ में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचने पर सिख समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सिख समाज की ओर से कई अहम समस्याएं सामने रखी गईं, जिनका समाधान मौके पर ही संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया। साथ ही बिहार सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।

कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संदीप भारती भी उपस्थित रहे। उन्होंने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और समाज के लोगों को जागरूक किया कि वे इन योजनाओं का लाभ लें।

इसके पश्चात नालंदा जिले के अपर समाहर्ता (एडीएम) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई और उनके निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।कार्यक्रम के अंत में लखविंदर सिंह लक्खा ने मुगल कुआं स्थित गुरुद्वारा साहिब का दर्शन किया। गुरुद्वारा प्रबंधन से बातचीत के दौरान वहां की कुछ समस्याओं को जाना गया, जिनके समाधान का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया है। संबंधित समस्याओं का निराकरण शीघ्र किए जाने की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!