ठाकुरगंज : कुर्लीकोट में मुहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च, शांति बनाए रखने की अपील

किशनगंज,02 जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुहर्रम पर्व के मद्देनज़र जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बुधवार संध्या को पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देशन में कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कुर्लीकोट थानाध्यक्ष ने किया, जिसमें एसएसबी की 19वीं बटालियन कुर्लीकोट बीओपी के जवान भी शामिल रहे।फ्लैग मार्च सीमावर्ती इलाकों में निकाला गया, जिसका उद्देश्य स्थानीय जनता में विश्वास बहाल करना एवं असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्द, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं।
वहीं, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि किसी भी तरह की अफवाह या नफरत फैलाने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।