District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर किशनगंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजन लाभुकों को दी गई जानकारी

किशनगंज,02 जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को बुनियाद केंद्र किशनगंज में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजन लाभुकों को मतदाता सूची से संबंधित जानकारी दी गई।

बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक और तकनीकी कर्मियों ने उपस्थित लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन तथा शुद्धिकरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा घर-घर जाकर पात्र नागरिकों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि कोई भी मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

दस्तावेजों की जांच और पंजीकरण की अपील

कार्यक्रम में जिला प्रबंधक ने सभी लाभुकों से आग्रह किया कि वे अपने पहचान एवं जन्म तिथि से संबंधित दस्तावेजों की जांच करें और निर्धारित अवधि के भीतर नामांकन प्रक्रिया पूरी करें।

गणना प्रपत्र के साथ मान्य दस्तावेजों की सूची

नामांकन के दौरान जन्म तिथि और जन्म स्थान के प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किए जा सकने वाले दस्तावेजों में निम्न शामिल हैं:

  • केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू द्वारा जारी पहचान पत्र या पेंशन आदेश
  • 1 जुलाई 1987 से पूर्व सरकार या प्राधिकरण द्वारा जारी कोई दस्तावेज
  • जन्म प्रमाण पत्र (सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी)
  • पासपोर्ट
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा जारी)
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • वन अधिकार प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/ओबीसी)
  • राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहां उपलब्ध हो)
  • परिवार रजिस्टर
  • भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र

लोकतांत्रिक भागीदारी का आह्वान

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों से यह भी अपील की गई कि वे अपने पड़ोसियों और समुदाय के अन्य सदस्यों को भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें, ताकि आगामी चुनावों में सभी पात्र नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button