*शरद जी सामाजिक न्याय के प्रबल योद्धा थे: उपेन्द्र कुशवाहा*

मुकेश कुमार/राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पटना स्थित पार्टी कैंप कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व शरद यादव जी की जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री उपेन्द्र कुशवाहा ने पार्टी के सहयोगियों के साथ उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री कुशवाहा ने कहा कि शरद जी समाजवादी मूल्यों का आजीवन अनुपालन करने वाले सामाजिक न्याय के प्रबल योद्धा थे।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री माधव आनंद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र नाथ पटेल, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री आलोक सिंह, प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी बसंत पटेल, श्री अंगद कुशवाहा, श्री जंग बहादुर सिंह, श्री मोहन यादव, प्रदेश महासचिव श्री प्रशांत कुमार पंकज, प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री अनंत कुमार गुप्ता, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री अशोक राम, डॉ वीरेन्द्र दांगी, श्री सुनील कुमार सिंह, रोहतास जिला अध्यक्ष श्री कपिल कुमार, श्री सौरभ सागर, श्रीमती माधुरी पटेल, श्री पप्पू वर्मा, श्री संजय मेहता, श्री रामशरण कुशवाहा, श्री प्रतीक कुशवाहा, श्री अशोक कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।