किशनगंज में अवैध रेलवे ई-टिकट बेचने वाला गिरफ्तार, आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त कार्रवाई
बहादुरगंज का युवक गिरफ्तार, कई ई-टिकट बरामद, जांच जारी

किशनगंज,29जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) किशनगंज और सीआईबी एनजेपी की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार शाम एक व्यक्ति को अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित एक दुकान में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। आरोपी की पहचान युगदेव कुमार के रूप में हुई है, जो बहादुरगंज थाना क्षेत्र का निवासी है।
आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से 842.60 रुपये मूल्य के दो तत्काल ई-टिकट और 2,119 रुपये मूल्य के चार पुराने ई-टिकट बरामद किए गए हैं। जांच में यह सामने आया है कि आरोपी वाणिज्यिक लाभ के उद्देश्य से व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आईडी का दुरुपयोग कर ई-टिकट तैयार करता था, जो रेलवे नियमों के विरुद्ध है।
इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला संख्या 520/2025 दर्ज किया गया है। टीम यह भी जांच कर रही है कि आरोपी यह कार्य कितने समय से कर रहा था, अब तक कितने लोगों के टिकट बनवाए गए हैं और इसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं।
इस कार्रवाई से अवैध टिकट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। रेलवे विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध भविष्य में भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।