युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहम्मद शाहिद का किशनगंज में भव्य स्वागत, ‘माय बहिन मान योजना’ कार्यक्रम में उमड़े कार्यकर्ता

किशनगंज,24जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहम्मद शाहिद मंगलवार को किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा अंतर्गत लौचा पहुंचे, जहां ‘माय बहिन मान योजना’ कार्यक्रम में शामिल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. आज़ाद साहिल ने की।कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जिसान अहमद, सत्यव्रत दास सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, यूथ कांग्रेस प्रभारी कुनाल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सौकत अली (टेढ़ागाछ) व मंजर हसनैन (बहादुरगंज), प्रखंड अध्यक्ष नफीश हैदर और सद्दाम हुसैन सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
सैकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी का झंडा लिए, फूल मालाओं से लादकर ‘कांग्रेस जिंदाबाद’, ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’, ‘महागठबंधन जिंदाबाद’ जैसे नारों के साथ नेताओं का जोशीला स्वागत किया।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि मंजर हसनैन ने कहा कि नेता के आगमन से कार्यकर्ताओं में नया जोश है। कांग्रेस का जनाधार बिहार में मज़बूत हो रहा है और किशनगंज जिले की सभी चारों विधानसभा सीटों से महागठबंधन की जीत तय है।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि सौकत अली ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठ, जुमलेबाजी, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता ऊब चुकी है। बिहार में अब मुकाबला महागठबंधन और भाजपा गठबंधन के बीच है, अन्य दलों का कोई प्रभाव नहीं रह गया है।
कार्यक्रम के अंत में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने सैकड़ों महिलाओं को ‘माय बहिन मान योजना’ की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके खातों में दी जाएगी।
कार्यक्रम में कांग्रेस व यूथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, नगर व प्रखंड प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपस्थित प्रमुख नामों में शाह आलम, अतुल गोस्वामी, मोहम्मद सलाम, मोहम्मद रब्बानी, गौतम साह, शुभम दास, आकाश कुमार दास आदि शामिल हैं।कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया।