ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज के मालिन पंचायत में निर्माणाधीन विद्यालय को लेकर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, अनियमितता का आरोप

किशनगंज,23जून(के.स.)। फरीद अहमद, ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मालिन पंचायत के वार्ड संख्या 8 में बन रहे एक निर्माणाधीन उच्च विद्यालय को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय भवन के निर्माण में गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है। विशेष रूप से निर्माण कार्य में मानक के विपरीत स्थानीय (लोकल) बालू का उपयोग किए जाने की शिकायत की गई है, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।ग्रामीण में इकराम आलम, वार्ड सदस्य नसीम अख्तर, सोमू आलम ने बताया, “सरकारी योजना के तहत विद्यालय का निर्माण हो रहा है, लेकिन इसमें घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। इससे भविष्य में बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।” इस विषय में पूछे जाने पर कनीय अभियंता (JE) मोहम्मद समी ने बताया कि, “मामले की जानकारी मिली है, स्थल पर जाकर मामले को देख लिया जायेगा।गौर करें कि मौके पर सूचना पट भी नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई हो तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित एवं मजबूत विद्यालय भवन मिल सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!