किशनगंजगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

₹50,000 के ईनामी अपराधी मो. एकलाख की गिरफ्तारी — किशनगंज पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई से बड़ी सफलता

किशनगंज,21जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले की पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली है। अंतरजिला स्तर पर वांछित एवं ₹50,000/- के ईनामी अपराधी मो. एकलाख को पुलिस ने एक सटीक एवं सुनियोजित कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी डीआईयू किशनगंज एवं एसटीएफ (SOG-2, पूर्णिया) की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

घटना का पृष्ठभूमि:

विगत वर्ष 01/02 फरवरी 2024 की रात्रि को कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढ़ीमारी में एक जघन्य डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस दौरान जब पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची, तब अपराधियों ने गोलीबारी एवं बम फेंककर पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इस घटना को लेकर कोचाधामन थाना में दो प्राथमिकी (कांड सं. 11/24 एवं 12/24) दर्ज की गई थी, जिसमें डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक अधिनियम की धाराएं लगाई गईं।

अब तक इस मामले में 09 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि दो अपराधी (सुशील मोची एवं आदिल उर्फ बाबर) मुठभेड़ में मारे गए थे। इसी मामले में फरार चल रहा मुख्य अभियुक्त मो. एकलाख पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।

गिरफ्तारी की रणनीति:

21 जून 2025 को किशनगंज डीआईयू एवं एसटीएफ को तकनीकी एवं भौतिक सूचना प्राप्त हुई कि मो. एकलाख किशनगंज में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें किशनगंज थाना, डीआईयू एवं एसटीएफ (SOG-2 पूर्णिया) के अधिकारी शामिल थे।

टीम ने किशनगंज बस स्टैंड के समीप नाकेबंदी की, जहां मो. एकलाख की पहचान हुई। पुलिस को देख वह भागने लगा, जिसे खदेड़कर जिला परिवहन कार्यालय के पास से पकड़ लिया गया।

अपराधिक इतिहास:

मो. एकलाख के खिलाफ बिहार के विभिन्न जिलों में कुल 13 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, हत्या, लूट, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं। उसके खिलाफ दर्ज प्रमुख कांड इस प्रकार हैं:

  • कोचाधामन थाना, किशनगंज – कांड सं. 11/24, 12/24, 57/14
  • अमौर थाना, पूर्णिया – कांड सं. 50/14, 179/19
  • अनगढ़ थाना, पूर्णिया – कांड सं. 14/19
  • बायसी थाना, पूर्णिया – कांड सं. 189/18, 48/19, 29/19
  • नगर थाना, पूर्णिया – कांड सं. 323/20
  • बलिया बेलोंन थाना, कटिहार – कांड सं. 60/19
  • पलासी थाना, अररिया – कांड सं. 34/18

पुलिस टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी:

  • पु०नि० अभिषेक रंजन – थानाध्यक्ष, किशनगंज थाना
  • पु०अ०नि० राहुल कुमार – किशनगंज थाना
  • पु०अ०नि० अंकित सिंह – किशनगंज थाना
  • सिपाही प्रमोद कुमार, रवि रंजन, कन्हैया कुमार – तकनीकी शाखा
  • एसटीएफ, SOG-2 पूर्णिया – संयुक्त कार्रवाई दल

न्यायिक प्रक्रिया:

गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस द्वारा पूर्व में आरोप-पत्र समर्पित किया जा चुका है और पर्याप्त अभियोजन साक्ष्य संकलित किए गए हैं। त्वरित विचारण हेतु अनुसंधानकर्ता को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

गौर करे कि यह गिरफ्तारी किशनगंज जिले में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई न सिर्फ कानून व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना को भी बल देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button