*फर्स्ट बिहार स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस 2025*
*अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त टेबल टेनिस खिलाड़ी पद्मश्री शरथ कमल ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/19 से 22 जून तक पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में हो रहे फर्स्ट बिहार स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस 2025 के दूसरे दिन आज प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी पद्मश्री शरथ कमल ने खिलाडियों के बीच उपस्थिति होकर उनको प्रोत्साहित किया।
पद्मश्री शरथ कमल टेबल टेनिस में 10 बार नेशनल चैम्पियन रहे हैं और अर्जुन पुरस्कार के साथ खेल रत्न से भी सम्मानित हो चुके हैं। आज पटना पहुंचने पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में श्री शरथ कमल ने सभी प्रतिभागियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। उनके साथ प्राधिकरण के महानिदेशक श्री शंकरण के अलावा निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी,उप निदेशक हिमांशु सिंह, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार,चंदन कुमार सिंह, टेबल टेनिस प्रभारी शाईका प्रवीण,टूर्नामेंट आदि उपस्थित रहे।