ताजा खबर
विगत दिनों सारण जिला अंतर्गत के दिघवारा में हुए भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों से शुक्रवार को पटना पीएमसीएच में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाक़ात की।

मुकेश कुमार/पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के निर्देश पर जमुई सांसद सह बिहार संगठन अरुण भारती , प्रधान महासचिव संजय पासवान और राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार ‘मुन्ना’ ने घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
आगे सांसद अरुण भारती ने अस्पताल के अधीक्षक से दूरभाष पर बात कर घायलों को उचित इलाज हेतु निर्देश दिए। तथा
परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया। इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी।