ब्रेकिंग न्यूज़अपराधकिशनगंजगिरफ्तारीपुलिसबिहार

किशनगंज में मां-बेटी हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

किशनगंज,20 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पोठिया थाना क्षेत्र के तेलीभिट्टा गांव में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का किशनगंज पुलिस ने मात्र 24 घंटे में उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों की पहचान अनसरी बेगम और उनकी नाबालिग पुत्री के रूप में हुई है। दोनों की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी।

घटना का विवरण

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि दिनांक 19 जून 2025 की सुबह करीब 8:30 बजे पोठिया थाना को सूचना मिली कि एक महिला और एक बच्ची का शव संदिग्ध स्थिति में उनके घर के कमरे में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई।

मृतका के पिता नजीमुद्दीन के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी पोठिया थाना कांड संख्या 161/25 के तहत बीएनएस की धारा 103(1)/80(2)/3(5) के अंतर्गत दर्ज की गई।

अनैतिक दबाव बना हत्या का कारण

पुलिस अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया कि मृतका पर लंबे समय से उनके ससुर फारुख आलम (55 वर्ष) द्वारा अनैतिक दबाव डाला जा रहा था। वह अपनी विधवा बहू के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था। साथ ही, फारुख के छोटे बेटे एहसान आलम (19 वर्ष) द्वारा भी उस पर शादी का दबाव डाला जा रहा था। लगातार प्रस्ताव ठुकराने के बाद, दोनों ने मिलकर अनसरी बेगम और उनकी बेटी की रात में सोते वक्त गला रेतकर हत्या कर दी।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

गठित पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर फारुख आलम और एहसान आलम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त खून से सनी एक दबिया भी बरामद की गई है।

कार्रवाई में शामिल टीम

इस त्वरित कार्रवाई का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 मंगलेश कुमार सिंह ने किया। टीम में ठाकुरगंज के अंचल पुलिस निरीक्षक पु०नि० सदीप कुमार, पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन सहित कुल 13 अधिकारी व जवान शामिल रहे। तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल का भी सहयोग रहा।

आगे की कार्रवाई

पकड़े गए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शेष संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देशन में मामले में सघन अनुसंधान जारी है एवं शीघ्र आरोप-पत्र समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!