ताजा खबर

राज्य के 21 कृषि बाजार प्रांगणों के आधुनिकीकरण कार्य की समीक्षा

निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने का निर्देश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/कृषि विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार की अध्यक्षता में आज कृषि भवन, पटना में राज्य के 21 कृषि उत्पादन बाजार प्रांगणों के आधुनिकीकरण एवं समुचित विकास से संबंधित स्वीकृत कार्य योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की गहन समीक्षा की गई। यह कार्य योजनाएं राज्य के विभिन्न जिलों के प्रमुख कृषि बाजारों में कार्यान्वित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य किसानों को सुरक्षित, सुसज्जित एवं आधुनिक बाजार उपलब्ध कराना है।

वर्तमान में गुलाबबाग (पूर्णिया), मुसहल्लपुर (पटना), आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, गया, बेतिया, दाउदनगर, मोहनियाँ, सासाराम, बेगूसराय, कटिहार, फारबिसगंज, जहानाबाद, दरभंगा, किशनगंज, छपरा और बिहटा में बाजार प्रांगणों के आधुनिकीकरण का कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के माध्यम से कराया जा रहा है।

इन प्रांगणों में वेडिंग प्लेटफॉर्म, दुकानें, वे-ब्रिज, जल निकासी प्रणाली, प्रशासनिक भवन, श्रमिक विश्राम गृह, मछली बाजार, केला मंडी, आंतरिक सड़कों का निर्माण, सोलर पैनल, कर्मचारी कैंटीन तथा अपशिष्ट निपटान संयंत्र (कम्पोस्टिंग प्लांट) जैसी आवश्यक अधोसंरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।

समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार ने कार्यान्वयन एजेंसी के अध्यक्ष को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किया जाए। इस पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के अध्यक्ष श्री श्रीशत कपिल अशोक ने बताया कि हाजीपुर एवं दाउदनगर के बाजार प्रांगण जुलाई 2025 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे, जबकि गया, आरा और जहानाबाद के प्रांगणों का कार्य अगस्त 2025 तक पूर्ण होगा। शेष सभी बाजार प्रांगणों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

प्रधान सचिव ने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने से राज्य के किसानों को फसल भंडारण, प्रसंस्करण एवं विपणन की सुदृढ़ व्यवस्था मिलेगी। इससे कृषि उत्पादों का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सकेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!