किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज फुलबाड़ी में 18 वर्षीय युवती की फांसी से मौत, जांच में जुटी पुलिस

किशनगंज,19जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के फुलबाड़ी गांव में बुधवार शाम को एक 18 वर्षीय युवती करिश्मा का शव उसके घर में गमछे से फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने जब उसे फंदे से लटका देखा, तो तुरंत नीचे उतारा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना के वक्त युवती के पिता राधा मोहन सिंह किसी कार्यवश घर से बाहर गए हुए थे। उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत घर पहुंचे। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि घटना के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि युवती ने किन कारणों से यह कदम उठाया, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से साफ हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!