राजनीति

जो खुद परिवारवाद में घिरे हैं वो आज लगा रहे अनर्गल आरोप – राजीव रंजन प्रसाद

मुकेश कुमार/जद (यू0) राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के परिवारवाद के आरोपों पर जमकर निशाना साधा है। मीडिया में जारी बयान में उन्होंने कहा कि जिसका परिवार खुद परिवारवाद से ग्रस्त हो उन्हें दूसरों पर अनर्गल आरोप नहीं लगाना चाहिए।

तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि खुद उनके पिता लालू प्रसाद यादव आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, महागठबंधन सरकार में खुद तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव मंत्री बने, उनकी माता राबड़ी देवी विधानपरिषद में नेता हैं वो आज दूसरों पर परिवारवाद का मनगढंत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की बहन मीसा भारती का सांसद होना, छपरा से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनाव लड़ना परिवारवाद नहीं है तो और क्या है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कभी भी परिवारवाद को पोषण नहीं किया जिसका उदाहरण उनकी राजनीतिक जिंदगी में साफ दिखाई देता है।

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार 14 करोड़ बिहारवासियों के कल्याण के लिए दिन रात काम कर रही है और जिनके परिवार ने इस बिहार को लूटने का काम किया वो आज सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले तेजस्वी यादव को ये याद करना चाहिए कि उनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार की क्या हालत थी? आज भी लोग उस दौर को याद कर सिहर उठते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!