ताजा खबर

प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार ने कृषि विभाग, बिहार का पदभार ग्रहण किया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार सरकार के वरिष्ठ आई॰ए॰एस॰ अधिकारी श्री पंकज कुमार ने आज कृषि भवन, पटना में औपचारिक रूप से कृषि विभाग, बिहार के प्रधान सचिव का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के समय निवर्तमान सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने प्रधान सचिव का स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कृषि भवन में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की।

बैठक की शुरुआत में प्रधान सचिव ने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया और विभाग की प्रमुख योजनाओं, कार्यक्रमों और वर्तमान कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और समर्पण की अपेक्षा जताई। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि विभाग राज्य की रीढ़ है और इसकी सक्रियता एवं नवाचार ही किसानों की समृद्धि की कुंजी है।

श्री पंकज कुमार ने बैठक में निदेश दिया कि प्रत्येक संभाग के अधिकारी आगामी समीक्षा बैठक के लिए अपने-अपने क्षेत्र की प्रगति, योजनाओं की स्थिति और चुनौतियों पर आधारित विषयवार पी0पी0टी0 प्रस्तुति तैयार रखें। उन्होंने कहा कि सूचनाओं और डाटा का समुचित विश्लेषण ही प्रभावी योजना निर्माण का आधार होता है।

प्रधान सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी अधिकारियों को समन्वय एवं सहयोग की भावना से कार्य करना होगा ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थी तक सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रत्येक कार्य किसान हित को केंद्र में रखकर किया जाना चाहिए। किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और उनके कल्याण हेतु सभी स्तरों पर हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!