किशनगंज : कोचाधामन में पुलिस को बड़ी सफलता, 42.120 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज,10जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश व अनुश्रवण में जिले में अवैध शराब व नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोचाधामन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने 42.120 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल सवार शराब की खेप लेकर किशनगंज से मस्तान चौक की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कोचाधामन को अलर्ट करते हुए मस्तान चौक पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान दो संदिग्ध मोटरसाइकिल—यामाहा एमटी-15 (BR11BP4374) और पल्सर (BR11BL8661)—को रोका गया। पूछताछ में यामाहा सवार ने अपना नाम संजीव साह (36 वर्ष), पिता योगेन्द्र साह, निवासी घरारी, थाना के-नगर, जिला पूर्णिया और पल्सर सवार ने अपना नाम मनीष कुमार (22 वर्ष), पिता कैलाश सिंह, निवासी परोरा, थाना के-नगर, जिला पूर्णिया बताया।
दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर कुल 42.120 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इस संबंध में कोचाधामन थाना में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी टीम में शामिल अधिकारीः
- पु०नि० रंजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोचाधामन थाना
- पु०अ०नि० राजू कुमार, प्रभारी, धनपुरा पिकेट
- कोचाधामन थाना के सशस्त्र बल के जवान
पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करों पर करारा प्रहार मानी जा रही है और जिले में शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक अहम कदम भी।