किशनगंज : बकरीद पर किशनगंज में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, जिले भर में 284 स्थानों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती

किशनगंज,07जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बकरीद पर्व के अवसर पर शनिवार को जिले भर में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए। जिले के 284 चिन्हित स्थलों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जिनमें से 62 स्थान किशनगंज शहर के थे। सभी संवेदनशील चौक-चौराहों और मंदिरों पर विशेष निगरानी रखी गई।
सुबह से ही प्रभारी एसडीएम व एसडीपीओ वन गौतम कुमार शहर में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे। सर्किल इंस्पेक्टर राजा और सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन भी पूरे दिन व्यवस्था का जायजा लेते रहे। वहीं जिलाधिकारी विशाल कुमार और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार लगातार दूरभाष के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की जानकारी ले रहे थे। एसपी की विशेष निगाह ग्रामीण इलाकों पर भी बनी हुई थी।
सभी थानाध्यक्षों को गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही, पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाली गतिविधियों की निगरानी कर रही थी, ताकि किसी भी अफवाह या भड़काऊ सामग्री पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीडीओ, सीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों की टीमों ने लगातार क्षेत्र भ्रमण किया। जिले के तीनों सर्किलों में एक-एक क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया टीम) की तैनाती की गई थी। इसके अतिरिक्त, विशेष सशस्त्र बल और गश्ती दलों की अलग से प्रतिनियुक्ति की गई थी।
बहादुरगंज में थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, ठाकुरगंज में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह और सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार, दिघलबैंक में थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, कोचाधामन में थानाध्यक्ष रंजय कुमार, अर्राबारी में थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, तथा गलगलिया में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा जायजा लिया गया।
प्रशासन की सतर्कता और व्यापक तैयारी के चलते बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली।