ताजा खबर

*शहीद देवकिशोर को श्रद्धांजलि*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/No 4293321K Nk Late देव किशोर साह 19 Bihar Regt, ऑपरेशन Snow Leopard में दिनांक 05 जून 2025 को युद्ध/युद्ध जैसी स्थिति में कार्रवाई करते हुए शहीद हो गए। जो ग्राम-धनों बाबुरिया टोला, पोस्ट-धनों, थाना-बनियापुर, जिला-सारण (बिहार) के रहने वाले हैं।

शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर दिनांक 06 जून 2025 को 09:15 बजे पूर्वाह्न में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा। शहीद जवान के सम्मान में पटना एयरपोर्ट पर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार की ओर से श्री सुमित कुमार सिंह, मंत्री (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी), COAS एवं GOC-in-C, Central Comd की ओर से सैन्य अधिकारी, बिहार सरकार के तरफ से श्री प्रणव कुमार, सचिव (गृह), गृह विभाग की ओर से श्री विनय कुमार, पुलिस महानिदेशक, बिहार, श्री अवकाश कुमार, SSP, पटना एवं भूतपूर्व सैनिकों की ओर से निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय, बिहार, पटना ने रीथ चढ़ाते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button