प्रमुख खबरें

मुजफ्फरपुर कांड के दोषियों को बख्शेगी नहीं सरकार – डॉ0 निहोरा प्रसाद यादव

मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 निहोरा प्रसाद यादव ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि मुजफ्फरपुर में नौ वर्षीय दलित लड़की के साथ हुई जघन्य घटना अत्यंद दुखद एवं निंदनीय है। हम उस पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और उन्हें हर संभव न्याय का भरोसा दिलाते हैं। बिहार सरकार इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एसकेएमसीएच के अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया तथा पीएमसीएच के प्रभारी उपाधीक्षक को भी पद से हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त तुर्की के थाना प्रभारी सहित अन्य तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इस मामले में तेजी से जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।
लोजपा (आर) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान द्वारा उठाए गए सवालों का हम सम्मान करते हैं और आश्वस्त करते हैं कि सरकार इस मामले में किसी भी दोषी को नहीं बख्शेगी। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार कानून व्यवस्था को मजबूत करने,ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कटिबद्ध है। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं मासिक पेंशन देने का भी निर्णय लिया जा चुका है।

हम सभी से अपील करते हैं कि संवेदनशील मामले को राजनीतिक रंग ना दिया जाए। बिहार सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय दिलाने के लिए प्रयास कर रही है। हमारी सरकार की प्राथमिकता दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!