भाकपा ने गया की घटना की निंदा की।…
कुणाल कुमार/पटना।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने गया जिले में बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर की पिटाई करने की निंदा करते हुए अपराधियो पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सुशासन की दावा करने वाले बिहार की एनडीए सरकार में अपराध चरम पर पहूँच गया है। हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं आम बात हो गई है। पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय अपराधियों को बचाने में लगी रहती है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि एक तरफ मुजफ्फरपुर की बलात्कार पीड़िता की मौत इलाज के अभाव में हो गई तो दूसरी तरफ गया में बलात्कार पीड़िता की माँ का इलाज करने हेतु जाने वाले डॉक्टर को बांध कर पिटाई कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र में मंगलवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना की सूचना मिली है।एक दुष्कर्म पीड़िता की मां का इलाज करने पहुंचे डॉक्टर जितेंद्र यादव को दुष्कर्म के आरोपियों ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। मौके पर मौजूद पीड़िता की भतीजी ने सड़क से गुजर रहे डायल-112 की टीम को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया। दुष्कर्म पीड़िता की मां ने 30 मई को कोर्ट में गवाही दी। गवाही के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी। डॉ. जितेंद्र को इलाज के लिए बुलाया था। जैसे ही वे घर पहुंचे, आरोपियों ने हमला कर दिया और उसे पेड़ से बांध कर पिटाई कर दी। यह घटना काफी शर्मनाक है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सरकार से अपराधियों को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग करती है।