सियासी लाभ के लिए स्तरहीन राजनीति करना विपक्ष की फितरत बन चुकी है – उमेश सिंह कुशवाहा
राजद का शासनकाल बहन-बेटियों के लिए एक शर्मनाक अतीत के रूप में दर्ज - उमेश सिंह कुशवाहा
मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सियासी लाभ के लिए संवेदनशील मुद्दों का राजनीतिकरण करना विपक्ष की आदत बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनाधार खो चुके राजद और कांग्रेस अब सत्ता की भूख में इतने नीचे गिर चुके हैं कि राजनीतिक शिष्टाचार और लोकतांत्रिक मर्यादाओं को खुलेआम ठेंगा दिखा रहे हैं।
श्री कुशवाहा ने कहा कि कुढ़नी बलात्कार एवं हत्याकांड के आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया, जो नीतीश सरकार की त्वरित कार्रवाई और अपराध के प्रति ज़ीरो टाॅलरेंस नीति का स्पष्ट प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और समाज में एक कड़ा संदेश जाए।
राजद शासन पर तीखा हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधी कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते, जबकि राजद सरकार में तो मुख्यमंत्री आवास ही आपराधिक सरगनाओं के लिए सबसे सुरक्षित शरणस्थली बन गया था।
उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में महिलाओं की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। उस दौर में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने बहन-बेटियों का जीना मुहाल कर दिया था। आज भी वह समय प्रदेशवासियों की स्मृति में एक भयावह और शर्मनाक अतीत की तरह जीवित है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि यह माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल, संवेदनशील और कानून-प्रधान शासन का ही परिणाम है कि आज महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। बेटियां आज शिक्षा, नौकरी और समाज में सम्मान के साथ आगे बढ़ रही हैं, जिसकी कल्पना करना भी राजद शासन में नामुमकिन था।