किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : विश्व साइकिल दिवस पर किशनगंज में मतदाता जागरूकता हेतु भव्य साइकिल रैली का आयोजन

किशनगंज,03 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मंगलवार को किशनगंज में स्वीप कोषांग द्वारा भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने की।रैली का शुभारंभ समाहरणालय परिसर से हुआ और समापन गांधी चौक पर किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने “साइकिल चलाओ, मतदान बढ़ाओ” जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ पूरे मार्ग को जागरूकता के रंग में रंग दिया।रैली में बालिका उच्च विद्यालय, इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय, मारवाड़ी महाविद्यालय एवं आर०के० साहा० महिला महाविद्यालय के कक्षा 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालयों की रैली का नेतृत्व संबंधित शिक्षक एवं NSS के नोडल शिक्षक ने किया।गांधी चौक पर सभी रैलियों का समापन हुआ, जहां जिलाधिकारी विशाल राज ने प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई एवं बैलून उड़ाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आगामी विधानसभा चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा, “सभी योग्य मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।”स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी और रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साह ने बताया कि यह आयोजन ‘फिट भी वोटर, हिट भी वोटर’ तथा ‘Vote for Earth, Vote for Democracy’ जैसे संदेशों को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 3 से 5 जून तक तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, रेड क्रॉस के सचिव, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!