किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

कोचाधामन: ‘चलें गांव की ओर’ कार्यक्रम की शुरुआत सोन्था पंचायत के गरगांव से

किशनगंज,02जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, चलें गांव की ओर” कार्यक्रम की भव्य शुरुआत सोमवार को कोचाधामन के सोन्था पंचायत के गरगांव गांव से की गई। ग्रामीण जागरूकता, संवाद और विकास को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और गांव के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, सेवानिवृत्त IRAS अधिकारी अबुल हयात साहब, मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर, पूर्व मुखिया अबु नसर, पैक्स अध्यक्ष नौशाद आलम, निसार कौसर, नदीम अख्तर, तथा आज़ाद बाबू ने अपने विचार साझा किए और ग्रामीण सहभागिता की सराहना की।

कार्यक्रम का मंच संचालन जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन गांवों में सकारात्मक ऊर्जा और जागरूकता का संचार करते हैं।

जनसहभागिता से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति ने यह सिद्ध किया कि लोग अपने गांव, समाज और भविष्य को लेकर सजग और संकल्पित हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य गांवों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर सुनना, समझना और उन्हें प्रशासनिक स्तर तक पहुंचाना था। वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और पंचायती राज व्यवस्था पर विशेष बल दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!