District Adminstrationठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त का स्थलीय निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक

मतदाता सूची के शुद्धिकरण और स्वीप गतिविधियों को लेकर दिए गए निर्देश

किशनगंज,31मई(के.स.)। फरीद अहमद,  आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त किशनगंज द्वारा व्यापक स्थलीय निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने सबसे पहले पारा मिलिट्री फोर्सेस के ठहराव स्थलों का जायजा लिया। इसमें प्लस टू उच्च विद्यालय ठाकुरगंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधा, मोहम्मद हुसैन आजाद नेशनल इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।इसके उपरांत प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने मान्यता प्राप्त प्रखंड स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्षों तथा बीएलओ पर्यवेक्षी पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में राजनीतिक दलों ने मतदान प्रक्रिया को अधिक सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की मांग की।

बीएलओ कार्यों के अनुश्रवण को लेकर सख्त निर्देश

उप विकास आयुक्त ने बीएलओ पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि वे संबंधित बीएलओ के कार्यों की गंभीरता से निगरानी करेंमतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए मतदान केंद्र संख्या 112 से 302 तक के बीएलओ के साथ विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें महिला मतदाता अनुपात बढ़ाने, 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं का नाम जोड़ने और जून महीने में स्वीप गतिविधियों के व्यापक आयोजन पर जोर दिया गया।

उन्होंने बीएलओ को प्रपत्र 6, 7 और 8 के आवेदन का समय पर और स्पष्ट रिमार्क के साथ निस्तारण करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही कहा कि स्थलीय जांच के आधार पर ही आवेदन का निपटारा किया जाए।

समीक्षा बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में एनईपी निदेशक, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) सहित विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!