किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने डीएम विशाल राज को सौंपा मांग पत्र, कैरी बीरपुर हत्याकांड से लेकर सड़क निर्माण तक कई मुद्दे उठाए

किशनगंज,30 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने शुक्रवार को जिलाधिकारी विशाल राज से उनके कार्यालय में भेंट कर एक मांग पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं को उठाया और शीघ्र समाधान की मांग की। डीएम विशाल राज ने सभी बिंदुओं पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मांग पत्र में प्रमुख रूप से चार मुद्दे शामिल थे:

  1. कैरी बीरपुर हत्याकांड: टोपी पहनने के कारण मारे गए युवक के परिजनों को सरकारी मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग की गई।
  2. चैनपुर-असुरा सड़क मार्ग: कनकई नदी किनारे हो रहे कटाव को रोकने हेतु बोल्डर पीचिंग कराए जाने की आवश्यकता बताई गई।
  3. बुढ़ीमारी गांव में जलजमाव: DB-50 पथ पर नजरपुर पंचायत के बुढ़ीमारी गांव में जल जमाव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए नाला निर्माण की मांग की गई।
  4. ईंट की सरकारी दर विवाद: जिले में ईंट की सरकारी दरों को लेकर चल रहे विवाद के शीघ्र निपटारे की आवश्यकता जताई गई।

इस मौके पर पूर्व अंचलाधिकारी अनुप त्रिपाठी, समाजसेवी डॉ. नूर आलम तथा गांव मोहल्ला संस्था के संस्थापक नेहाल अख्तर भी मौजूद रहे।

पूर्व विधायक आलम ने कहा कि ये सभी मांगें आम जनता की भलाई से जुड़ी हुई हैं और उम्मीद है कि प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!