District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया : प्रखंड स्तरीय कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना इत्यादि योजनाओं की विस्तृत जानकारी

अररिया,29मई(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, अररिया जिला के पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को शारदीय (खरीफ) महाभियान के तहत किसानों का प्रखंड स्तरीय कर्मशाला-सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका विधीवत उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

प्रशिक्षण में उपस्थित किसानों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा खरीफ मौसम में संचालित होने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला से आए हुए मत्स्य विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा के द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजना तालाब निर्माण तालाब का जीवनोधार इत्यादि योजनाओं की जानकारी दिया गया।

प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अभिषेक कुमार ने आत्मा द्वारा संचालित योजना किसानों का प्रशिक्षण /परिभ्रमण राज्य के अंदर राज्य के बाहर, किसान गोष्ठी, किसान पाठशाला, जैविक खेती के फायदे, उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना इत्यादि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।

वहीं कृषि समन्वयक दीपक कुमार साह ने खरीफ में आने वाले बीज पर अनुदान, बीज उपचार ,यंत्रीकरण, मिट्टी जांच, पर विशेष चर्चा की।

इस कार्यक्रम में कृषि समन्वयक पंकज राजभर, अनिल कुमार, संजीव कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार सुमन, आमोद आनंद, किसान सलाहकार जईम अख्तर, अरविंद यादव, मिथिलेश कुमार, लखन कुमार, के साथ विभिन्न पंचायत के किसानों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!