प्रमुख खबरें

*नालन्दा के नवाचारी किसानों को कृषि विभाग ने किया सम्मानित*

श्रीधर पांडे/सचिव, कृषि विभाग, बिहार श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कृषि भवन, पटना में नालंदा जिले के तीन प्रगतिशील किसानों आकांक्षा कुमारी, मंजुला और बुंदन प्रसाद को सम्मानित किया। उन्होंने कृषि क्षेत्र में उद्यमिता का विकास, महिला सशक्तिकरण, नवाचार और आधुनिक कृषि तकनीकों के उपयोग के लिए इन किसानों की सराहना की।

*उत्पाद की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग पर जोर*
सचिव श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य में खेती को लाभकारी बनाने के लिए केवल उत्पादन पर नहीं, बल्कि प्रशिक्षण, उद्यमिता विकास और बाज़ार तक पहुंच की व्यवस्था पर भी ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

सचिव ने कहा कि केवल खेती करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि अब समय की मांग है कि किसान उत्पादन के साथ-साथ उत्पादों की मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर भी ध्यान दें। इससे न केवल उन्हें बेहतर दाम मिलेगा, बल्कि उनकी पहचान एक सफल उद्यमी के रूप में भी स्थापित होगी।

*महिलाओं की भागीदारी से मजबूत हो रही ग्रामीण अर्थव्यवस्था*

कार्यक्रम में सम्मानित मंजुला जी के कामों की सराहना करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि मंजुला जी ने 2010 में मशरूम की खेती से शुरुआत की और आज मसाला निर्माण व बिक्री में सफल व्यवसायी बन गई हैं। अपने साथ उन्होंने 30 महिलाओं को जोड़ा है जो उनके उत्पादों की मार्केटिंग में मदद करती हैं, जिससे सामूहिक आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है।

आकांक्षा कुमारी द्वारा अचार, बड़ी, पापड़ और मुरब्बा जैसे घरेलू उत्पादों के निर्माण को सचिव ने ग्रामीण महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया। आकांक्षा लोकल किसानों से कच्चा माल खरीदकर न केवल स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देती हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं।

*स्वीट कॉर्न की खेती बनी, लाभकारी मॉडल*
बुंदन प्रसाद की स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की खेती की सराहना करते हुए सचिव ने कहा कि यह उच्च लाभ देने वाली खेती का उत्तम उदाहरण है। विभाग द्वारा उन्हें अनुदानित दर पर बीज, तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया, जिसका उन्होंने भरपूर लाभ उठाया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि कृषि को केवल परंपरा के रूप में नहीं, बल्कि व्यवसाय के रूप में अपनाने की आवश्यकता है। सरकार किसानों को हर स्तर पर सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें तथा राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वह्न कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button